अतिथि शिक्षकों को पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने दिया समर्थन
देहरादून । प्रदेश भर में कार्यरत 6214 अतिथि शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति की मांग को लेकर राजकीय माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले अपना अनिश्चितकालीन आंदोलन आरंभ कर दिया गया और कहा कि इस ओर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन किया जायेगा। वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी भी धरना स्थल पहुंचे और उन्होंने अतिथि शिक्षकों की मांगों को जायज बताते हुए राज्यपाल एवं शिक्षा सचिव से इस दिशा में कार्यवाही किये जाने का अनुरोध् किया है। यहां परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल में अतिथि शिक्षकों का पुर्ननियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा और पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की मांगें जायज है और उनका समाधान किया जाना चाहिए, इसके लिए राज्यपाल एवं शिक्षा सचिव को उतिच कार्यवाही करनी चाहिए, उनका कहना है कि वह भी इस दिशा में पत्र लिखेंगें। उनका कहना है कि वह भी इस लडाई में अतिथि शिक्षकों के साथ है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष शांति स्वरूप सिंह ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को पहले कैबिनेट मंजूरी के बाद ही शासनादेश के बाद ही नियुक्ति मिली थी, जबकि अब राष्ट्रपति शासन में बिना कारणों के और बिना शासनादेश के अतिथि शिक्षकों हटाया जाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भी कई दुर्गम स्थान ऐसे हैं जहां पर शिक्षकों की कमी है और वहां पर स्थानीय शिक्षक मिल जाने से छात्रों और स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह है, परन्तु अब अतिथि शिक्षकों हटाने से क्षेत्रीय जनता में काफी आदेश है। जिसके लिये राज्यपाल महोदय, शिक्षा सचिव, माčयमिक शिक्षा अधिकारी को खण्ड शिक्षा अधिकारी और डीएम, एसडीएम के माčयम से कई सौ ज्ञापन भेजे गये परन्तु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उनका कहना है कि चयन प्रक्रिया में सभी अर्हताओं को अनिवार्य रूप से मांगा गया है एवं यह वह शिक्षक हैं जो बचपन से लेके अपने पूर्ण शिक्षा काल तक उत्तम स्थान प्राप्त करते रहे हैं एवं जब इनको 89 दिनों के अनुबंध में प्रयोग के रूप में विद्यालयों में रखा गया तो शिक्षा का स्तर बेहतर हो गया एवं जो विद्यार्थी शिक्षकों की कमी की वजह से मजबूरन प्राइवेट विद्यालयों में ज्यादा फीस देकर वहां पढ़ने को मजबूर थे वह आज सरकारी विद्यालयों की और लौट रहे हैं। इस अवसर पर संघ के संरक्षक विजय सिंह पोखरियाल, हरीश आर्य, कविन्द्र सिंह कैंतुरा, दीपक कुमार, देहरादून जिला अध्यक्ष विवेक यादव, बलबीर तोमर,नरेंद्र मनी, दिनेश यादव, नरेश प्रसाद, शान्त बड़ोला, विपिन सकलानी, संजय, सुनील, प्रियंका नवानी, दयाल कृष्ण भटट, हरीश थपलियाल सहित कई अतिथि शिक्षक मौजूद थे।