अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पवेलियन ग्राउण्ड में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की सभी लोगों को बधाई देते हुए बड़ी संख्या में देहरादून वासियों द्वारा इस योग कार्यशाला में भागीदारी निभाने के लिए भी धन्यवाद दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि योग के प्रति लोगों का जुड़ाव और अधिक बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड योग की भूमि रही है। हमारे सन्त महात्माओं ने योग का सन्देश देश व दुनिया को दिया है। हमारे लोग योग को संस्थागत तथा निजि रूप में आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने कहा कि योग के लिये हमारा सबको आमंत्रण है।मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश में योग के लिये हाॅस्पिटल भी चिन्हित किये जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष ऋषिकेश, जागेश्वर एव हरिद्वार में तीन अन्तराष्ट्रीय स्तर के योग कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें लगभग 100 देशों के प्रतिनिधियों ने भी योगाभ्यास में योगदान दिया। अर्द्धकुभ के दौरान लगभग एक माह तक प्रत्येक शनिवार व रविवार को योग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिनमें भी बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागी बनकर योग का लाभ प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश को आरोग्य केन्द्र या आराग्य नगर बनाये जाने पर विचार किया जायेगा। इसके साथ ही जागेश्वर, तुंगनाथ, लोहाघाट, मायावती आश्रम को भी आरोग्य केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों में भी योग प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि योग प्रशिक्षकों को पार्ट टाइम रूप में योग से जोड़ने सम्बंधित प्रस्ताव की रूप रेखा तय की जाय। इससे ग्रामीण क्षेत्रों तक योग की पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि पुलिस द्वारा देहरादून व हल्द्वानी में योग पार्क बनाये गये है। ऐसे पार्काें को और अधिक विस्तार करने की जरूरत बताते हुए उन्होेंने इन पार्काें को ओर अधिक विकसित कर आम लोगों को भी इसमें जोड़ने पर बल दिया। मुख्यमंत्री रावत ने इस अवसर पर प्रदेश में योग के क्षेत्र में कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने सभी का आभार व्यक्त किया। पुलिस, स्वास्थ्य, तकनीकि शिक्षा, आयुर्वेद, पर्यटन, खेल, शिक्षा आदि विभागों द्वारा इस आयोजन में सहायोग दिया गया।इस अवसर पर केबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, सांसद मालाराज्य लक्ष्मीशाह, सभा सचिव राजकुमार, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख सचिव ओमप्रकाश सहित अधिकारीगण, शिक्षण एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में योग करने वाले उपस्थित थे।