‘अपने सपने’ संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया
देहरादून। अपने सपने संस्था जिसके द्वारा कि ‘भूख-हर पेट में रोटी’ अभियान चलाया जा रहा है ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता से लिए जाने पर उनका तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है। ‘मन की बात’ में प्रधानमन्त्री ने देशवासियों से खाना बर्बाद न करने की अपील की है साथ ही सभी होटल, रेस्टोरेंट, वेडिंग प्वाइंट के संचालकों से अपील की है की बचे खाने को फेकें नहीं उसको एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को दे। उल्लेखनीय है कि अपने सपने संस्था विगत एक वर्ष से भूख-हर पेट में रोटी नामक अभियान से जरूरतमंद लोगों के लिए रेस्टोरेंट, होटल वेडिंग प्वाइंट के साथ-साथ घरों में लोगों से खाना न फेंकने की अपील करती आ रही है एवम् साथ ही साथ संस्था के सदस्यों द्वारा होटल, रेस्टोरेंट से खाना एकत्रित कर देहरादून में फुटपाथ पर भूखे सो रहे जरूरतमंद लोगों को खिलाने का कार्य करती आ रही है। संस्था के कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा की प्रधानमन्त्री द्वारा देश की जनता के बीच ‘मन की बात में’ खाना बर्बाद न करने जैसे अहम समाजिक मुद्दे को अपील रूपी माध्यम से जनता के बीच लाने पर देश में जहां लोगों के प्रति इस सामाजिक मुद्दे पर जागरूता बढ़ेगी वही असहाय एवम् जरूरतमन्द लोगों के लिए भूखा न रहने की एक रास्ता प्रशस्त होगा। संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, उपाध्यक्ष प्रियंका बहल, उप सचिव विकास चैहान, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता प्रोजेक्ट मैनेजर अभिजीत सावन, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर उमंग कुमार, रवि वर्मा, सूरज कोलिया, स्वाति जोशी, बीएस रावत, हिमांशु छाबड़ा ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।