अब स्वाति सिंह ने प्लेट में बांटे सौ-सौ के नोट…
लखनऊ । बियर बार का उद्घाटन कर विवादों में घिरीं योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे एक भंडारे में खाने के साथ-साथ सौ-सौ रुपये का नोट बांटती दिख रही हैं. स्वाति योगी सरकार में महिला और समाज कल्याण विभाग की राज्यमंत्री स्वतंत्रप्रभार हैं. गौरतलब है कि आज ज्येष्ठ मास का आखिरी मंगल है और जगह-जगह इस दौरान भंडारों का आयोजन होता है. लखन≈ के गोमतीनगर में स्वाति सिंह ने भी भंडारा आयोजित किया जिसमें पूड़ी-सब्जी के साथ सौ-सौ रुपये के नोट भी बांटे गए और स्वाति सिंह ने खुद ये नोट बांटे. इससे पहले सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक स्वाति सिंह 20 मई को अपनी एक दोस्त के बियर बार का उद्घाटन कर विवादों में घिरी थीं. तब उनसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सफाई भी मांगी थी. स्वाति ने तब कहा था कि मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है और ये रेस्त्रां मेरी देवरानी की सहेली का है. वैसे स्वाति सिंह मंत्री बनने से पहले भी सुर्खियों में रही हैं. स्वाति के पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर अर्भी बयान दिया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया था. स्वाति सिंह ने मीडिया में खुलकर अपने पति का बचाव किया था. हालांकि बीजेपी ने बाद में दयाशंकर का निलंबन रद्द कर उन्हें वापस पार्टी में ले लिया था. बीजेपी ने यूपी चुनाव में ना सिर्फ स्वाति सिंह को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया बल्कि सरकार बनने के बाद उन्हें मंत्री पद भी दिया गया है.