अमीर मुस्लिम छोड़ें हज सब्सिडी : योगी
नई दिल्ली। योगी आदित्यनाथ के मंत्री की हसरत है कि अमीर मुस्लिम हज सब्सिडी छोड़ें ताकि इसका फायदा उन्हें मिल सके जिन्हें इसकी वास्तव में जरूरत हो। यूपी के मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री मोहसिन रजा का कहना है कि हज यात्रा के लिए सब्सिडी गरीबों के लिए है न कि अमीर मुस्लिमों के लिए। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होगा कि हज सब्सिडी योग्य मुस्लिमों को मिले। मोहसिन रजा ने कहा, श्हम सिर्फ जायज लोगों को सब्सिडी देंगे जो खुद से हज यात्रा का खर्च उठाने में असमर्थ हों। अगर कोई व्यक्तिलाखों-करोड़ों का मालिक है तो उसे सरकार के पैसों से हज यात्रा नहीं करनी चाहिए। हम नियमों की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही फैसले का ऐलान करेंगे। वह हज सब्सिडी के बारे में पूरी पारदर्शिता चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अमीर मुस्लिमों से हज सब्सिडी छोडऩे और निजी एयर लाइंस के जरिए हज यात्रा पर जाने की अपील करेंगे ताकि उन गरीब लोगों को हज पर जाने का मौका मिले जो इसका सपना देखते हैं। यूपी के हज मंत्री ने कहा पिछली बार तब आजम खान हज मंत्री थे˝ हज सब्सिडी के वितरण में कोई पारदर्शिता नहीं रखी गई।