अरविन्द केजरीवाल दुनिया के 50 महान नेताओं में शामिल
दिल्ली में “आप” का परचम लहराकर दिल्ली को एक अलग राजनीति देने वाले दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का उन सुर्खियों में दर्ज हो गया है जहां केजरीवाल के अलावा भारत के एक भी नेताओ का नाम नहीं है | गले में मफ़लर लपेटे केजरीवाल की वह तस्वीर जिसके दम पर वह भारत नहीं पुरे देश में मफ़लर मैन के नाम से प्रसिद्धि मिली वही तस्वीर ‘फ़ॉर्च्यून’ की वेबसाइट पर देखी जा सकती है | ‘फ़ॉर्च्यून’ मैग्जीन दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे मफ़लर लपेटे केजरीवाल की तस्वीर छापी है और लिखा है, “जब उन्होंने ऑड-ईवन का फ़ॉर्मूला दिया था, तब कई को इसके कामयाब होने पर संदेह था लेकिन इससे दिल्ली में वायु प्रदूषण में 13 प्रतिशत की कमी आई थी.”सूची में पहले स्थान पर हैं अमेज़न के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ़ बेज़ोस. जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को दूसरे स्थान पर जगह दी गई है| वही म्यांमार में सैन्य शासन ख़त्म करके 50 साल में पहली बार असैनिक राष्ट्रपति के चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाली आंग सान सू ची तीसरे स्थान पर हैं |दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सूची में 42वें स्थान पर है |