आखिर एक लड़की 5 लड़कों के साथ क्यों की ऐसी पार्टी, जानिए खबर ..
ब्राजील की रहने वाली 24 साल की रेबेका की फोटोज इन दिनों सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटोज में रेबेका 5 लड़कों के साथ वैक्सिंग से लेकर मेकअप करती हुई नजर आ रही है। रेबेका अपनी शादी से पहले अपने फ्रेंड्स के साथ मौज-मस्ती करते हुए फोटोशूट करवाना चाहती थी। लेकिन उसकी कोई भी दोस्त लड़की नहीं है। ऐसे में उसने अपने भाइयों से इस फोटोशूट के लिए रिक्वेस्ट की। रेबेका के भाइयों ने भी इसके लिए हां कर दी। पिंक कलर के रॉब्स पहने 5 भाइयों ने रेबेका के साथ शराब पीते और मेकअप करते हुए भी फोटोशूट करवाया। जैसे ही रेबेका ने ये फोटोज अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की, वहां से ये वायरल हो गई।