आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों के चेहरे पर बनी रहेगी मुस्कान, जानिए खबर
देहरादून | 23 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक संस्थान के आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों के चेहरे पर विखरी रहेगी मुस्कान। जी हाँ इसकी शुरुआत विद्यालय की वार्षिक प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ आज विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अमित शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया।उन्होंने दृष्टिदिव्यांग विद्यार्थियों को इनमें बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। आज से यानी 23 दिसंबर से 28 दिसम्बर तक चलने वाली प्रतियोगिताओं में अलग -अलग कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इनमें शैक्षणिक,संगीत व खेलकूद सभी विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित होंगी।ब्रेललिपि लेखन व पठन, संगीत क्लासिकल व लाइट तथा वादन और गायन की प्रतियोगिता होगी ।
27 व 28 दिसम्बर के दिन होंगे खेल
खेलों के लिए 27 व 28 दिसम्बर के दिन निश्चित हुए हैं। 28 तारीख को संस्थान के निदेशक नचिकेता राउत द्वारा इनका समापन किया जाएगा।इनमें विद्यालय के सभी शिक्षक अलग-अलग भूमिकाओं में अपने कार्यों का निर्वाहन करते हैं।सभी की जिमेदारियाँ निश्चित होती हैं तथा दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थी भी बड़े उत्साह के साथ इन दिनों का इंतजार करते हैं।