आधुनिक युग के डिजिटल बाबा ….
कैमरा स्टैंड में अपना मोबाइल कसे हुए गेरुआ कपड़े एक पहने हुए सन्यासी रेलवे स्टेशन पहुंच कर युवाओं से सीधे संवाद करने लगता है. वह धर्म पर चर्चा करता है. ये सन्यासी खुद ही युवाओं से रुबरू होने वाले अपने प्रवचन को फेसबुक पर लाइव भी करता है. देश-विदेश में बैठे उसके अनुयायी इस संवाद को देखकर खुश ही नहीं होते अपनी राय भी देते हैं. उनके प्रवचन सुनने के लिए जहां युवा स्टेशन पर जमा होते हैं तो वहीं सैंकड़ों लोग ऑनलाइन उनके विचार सुनते हैं. ये युवा सन्यासी जो कभी थियेटर में अभिनय किया करते थे. आज स्वामी राम शंकर दास के नाम से जाने जाते हैं. वह कहते हैं कि धर्म, अध्यात्म और ज्ञान तीनों बिक रहे हैं. इन तीनों को भी कॉर्पोरेट तरीके से बेचा जा रहा है.