आप की रैली में नुक्कड सभाओं का आयोजन
देहरादून। आम आदमी पार्टी अपने दूसरे चरण की उत्तराखंड बचाओ यात्रा के क्रम में पौड़ी जिले के सतपुली, नवरंगी खाल, पाटीसेन, पोखड़ा और संगलकोटि पहुंची जहां अपार जनसमर्थन मिला। जोश और उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच अपनी बात रखी और पार्टी से जुड़ने का आव्हान किया किया। इस बीच लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष अनुप नौटियाल और कार्यसमिति सदस्य अजय शर्मा ने नुक्कड़ सभाओं को संम्बोधित किया। साथ ही, से रैली निकाली गयी वहां-वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने पर्चे बांटे और इस माध्यम से अरविन्द केजरीवाल द्वारा स्वच्छ व ईमानदार राजनैतिक विकल्प का सन्देश दिया। कार्यकर्ताओं ने सड़कों, बाज़ारों से गुजर रहे लोगों से मुलाकात करते हुए प्रदेश के हालात की चर्चा की और उन्हीं से इसके लिए समाधान का उपाय भी पूछा। कार्यकर्ताओं का कहना था कि लोगों की सहभागिता से ही स्वराज की स्थापना की जा सकती है। इस यात्रा में प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष अनूप नौटियाल, दिल्ली उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी नवीन पिरशाली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत खंडेलवाल, अजय शर्मा, श्यामबाबू पाण्डेय, चंद्रशेखर भट्ट प्रवीण कुमार, राव नसीम,प्रदेश प्रवक्ता राजेश बहुगुणा, पुष्पा रावत, पौड़ी जिला संयोजक सुधीर सिंह चैहान, राजेंद्र सिंह आर्य, अनुप बिष्ट, जय प्रकाश जोशी, रणबीर रावत, उमा सिसोदिया, पूजा भल्ला, शोमेश बुडाकोटि,प्रदीप बछवान, अश्वनी पाण्डेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।