‘आप’ ने पूरी की पहले चरण की हजार किमी की यात्रा
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड बचाओ यात्रा के पहले चरण में एक हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद हल्द्वानी में समापन की घोषणा की। 15 अप्रैल को हल्द्वानी से शुरू हुई यह यात्रा टनकपुर, चम्पावत, लोहाघाट, पिथौडागढ, धारचूला, डी डी हाट, गंगोलीहाट, बागेश्वर, कौसानी, सोमेश्वर, रानीखेत, अल्मोड़ा व भवाली से होती हुई चैदहवें दिन भीमताल और नैनीताल पहुंची। यहाँ स्थानीय लोगों द्वारा कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी कार्यकर्ता पूर्व की भांति पूरे जोश व उत्साह में नज़र आये और बीजेपी-कांग्रेस धोखा है देश बचा लो मौका है, उत्तराखंड में मचा बवाल दूर करेंगे केजरीवाल के नारे के साथ जगह-जगह रैलियां निकाली। कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क के दौरान जनता से उनकी समस्याओं और तत्कालीन सरकारों की भूमिका पर सवाल भी किये जिसमे जनता ने अपनी बेबाक राय रखी और हर हाल में ईमानदार राजनीति को समर्थन देने की बात कही। चलते-चलते कार्यकर्ताओं ने जनसामान्य से भी समापन समारोह में आने का अनुरोध किया। बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन हेतु राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह 29 अप्रैल कोह ल्द्वानी पहुंचेंगे और प्रदेश भर से यात्रा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। इस यात्रा में प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष अनूप नौटियाल, दिल्ली उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी नवीन पिरशाली,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्यामबाबू पाण्डेय, चंद्रशेखर भट्ट एस एस कलेर, ओपी मिश्रा, राव नसीम, पूजा मेहरा, शारिक अफ़रोज़, मुकेश अग्रवाल,प्रदेश प्रवक्ता राजेश बहुगुणा, शेखर चंद्र, अवतार सिंह राणा, पुष्पा रावत, उमा सिसोदिया, पूजा भल्ला, शोमेश बुडाकोटि, विजय तोमर, अश्वनी पाण्डेय,प्रदीप बछवान, दिनेश बडोला, नवीन क्षेत्री, आर पी मिश्रा, जावेद,प्रदीप दुमका, देवेन्द्र लाल, उमेश तिवारी, डी. एस. नेगी, शाकिर अली, गिरीश मलकानी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हैं।