आप पंजाब में देगी 5 रु. में खाना और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, मैनिफेस्टो किया जारी
पंजाब में 5 रुपए में खाना और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस आम आदमी पार्टी ने देने का वादा किया है। AAP ने आज अपना फाइनल मैनिफेस्टो जारी किया। इससे पहले पार्टी पंजाब के लिए छह मैनिफेस्टो जारी कर चुकी है। इसमें एक महीने में पंजाब को नशामुक्त करने का वादा भी किया गया। AAP ने मैनिफेस्टो में कहा, “यूनिवर्सल हेल्थ केयर पॉलिसी के तहत हर पंजाबी को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा। पंजाब के डिवीजनल शहरों में पांच रुपए में खाना दिया जाएगा और 400 युनिट से कम पर बिजली बिल आधा किया जाएगा। ड्रग्स और शराब माफिया जेल भेजे जाएंगे पंजाब में ड्रग्स, शराब और खनन माफिया की संपति जब्त कर उन्हे जेल भेजा जाएगा और पंजाब को एक महीने में नशा मुक्त किया जाएगा। मैनिफेस्टो में कहा गया, “प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने समेत महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा एनआरआई कमीशन भी बनाया जाएगा। अमृतसर और आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित करने का वादा किया गया।