“आवास योजना फाॅरेस्ट लवाना” अभियान रहा सफलः तुषार कुमार
देहरादून। “आवास योजना फाॅरेस्ट लवाना” अभियान के अंतर्गत अर्नेस्ट मनी डिपाॅजिट (ईएमडी) स्कीम के तहत स्टेट बैंक आॅफ इंडिया व जीटीएम ग्रुप ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस बात की जानकारी जीटीएम गु्रप के सीएमडी तुषार कुमार ने दी। जीटीएम ग्रुप के सीएमडी तुषार कुमार ने बताया कि, 14 नवंबर से अब तक 1000 से अधिक इन्क्वायरी फाॅर्म भरे जा चुके हैं। जीटीएम ग्रुप द्वारा हरिद्वार रोड पर नवनिर्मित अपार्टमेंट “आवास विकास योजना फाॅरेस्ट लवाना“ में 350 से भी अधिक लोग साइट विज़िट कर चुके हैं। और कई आवेदन फाॅर्म भरे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि, जिन फ्लैट के अभी बुकिंग फाॅर्म भरे जाने हैं, “आवास विकास योजना फाॅरेस्ट लवाना“ प्रोजेक्ट के शेष फ्लैट की ओवर बुकिंग होने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होने बताया कि, उत्तराखंड में “आवास योजना फाॅरेस्ट लवाना” अभियान को लोगों ने खूब सराहा है। 14 नवंबर से शुरू हुआ यह अभियान 14 दिसंबर 2016 तक पूरा होगा। उत्तराखंड के सभी जिलों में भारतीय स्टेट बैंक की सभी मुख्य शाखाओं में ईमडी स्कीम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरे गये थे। जीटीएम ग्रुप “आवास योजना फाॅरेस्ट लवाना” अभियान के तहत लोगों को अर्नेस्ट मनी डिपाॅज़िट अर्थात् आवास खरीदने के लिए कम समय में लोन की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी थी। जीटीएम ग्रुप द्वारा नवनिर्मित अपार्टमेंट “आवास विकास योजना फाॅरेस्ट लवाना“ 4,10,000 स्क्वाॅयर फिट के एरिया में सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है। जहां 1, 2, व 3 प्लस 1 बीएचके के 688 फ्लैट तैयार किए गये हैं, जहां सिक्योरिटी, स्विमिंग पुल, जिम, लाॅ टेनिस, टेबल टेनिस, गोल्फ कोर्ट्स 24 घंटे पानी व बिजली, बच्चों के लिए पार्क आदि विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवायी गयी है।