इंग्लैंड दौरा : ऋषभ पंत के बाद एक और स्टाफ हुआ कोरोना पॉजिटिव
खेल कोना | इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है | क्रिकेटर ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया के एक और स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आ गई है | तीन लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं टीम इंडिया में अब तक | हालांकि, एक ठीक हो चुका है | जानकारी हो कि, टीम इंडिया के जिस स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनका नाम दयानंद गरानी है, जो थ्रोडाउन एक्सपर्ट हैं | इसके बाद ऋद्धिमान साहा और बॉलिंग कोच भरत अरुण ने खुद को आइसोलेट कर लिया है | जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हुए थे | इनमें से एक ठीक भी हो चुका है, जबकि ऋषभ पंत अभी भी आइसोलेशन में हैं | समाचार एजेंसी के अनुसार, दोनों ही खिलाड़ियों को ठंड लगने, खांसी जैसे हल्के लक्षण हुए थे | लेकिन दोनों की ही हालत काबू में है | दूसरे कह यानी ऋषभ पंत का टेस्ट 18 जुलाई को किया जाएगा |