इंदर कुमार ने कार बेचकर जुटाए थे खाने के पैसे
एक्टर इंदर कुमार की जिंदगी बहुत छोटी थी. कम उम्र में उन्होंने फिल्मों से तो पहचान बनाई थी लेकिन इतनी ही उम्र में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव भी देखे थे. 2014 में इंदर स्ट्रगलिंग मॉडल के साथ रेप के इल्जाम में जेल जा चुके हैं. जब वो जमानत पर रिहा हुए तो बॉलीवुड के कई लोगों ने उनसे दूरियां बना ली. उसके बाद आलम यह था कि उनके पास ना काम थे, ना पैसे.20 जून 2014 को उन्होंने मिड डे को लास्ट इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने अहम खुलासे किए थे.इंदर ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रेप का चार्ज लगने के बाद इंडस्ट्री के लोगों ने उनसे दूरी बना ली थी. उनके पास कोई काम नहीं बचा था. उन्होंने कहा था- मेरी 15 महीने की एक बेटी है. लेकिन मेरे पास ना काम है, ना पैसा.