इनसे सिखे : 300 से ज्यादा डॉग्स को पहनाए सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े
देहरादून । दून एनिमल वेल्फेर फाउंडेशन द्वारा देहरादून शहर मे 15 दिनो के लिए सड़क के डोग्स के लिए ड्राईव का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के साथ डोंनेट कार्ट फाउंडेशन ने पुरा सहयोग कर लगभग 300 से ज्यादा डोग्स को सर्दियों से बचने के लिए गर्म कोट पहनाए गए साथ ही साथ लगभग 1500 से ज्यादा डोग्स तक भोजन पहुँचाया गया । संस्था के संस्थापक आशु अरोड़ा ने बताया की संस्था पिछले 2 वर्षों से हर वर्ष सर्दियों मे इस ड्राईव का आयोजन करती है साथ ही डोंनेट कार्ट फाउंडेशन निरंतर हम जैसे सभी संस्थाओं को साथ लेकर बेजुबान पशुओं की मदद करती आ रही है जब देश में करोंना महामारी ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया था ओर बेजुबान पशुओं के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया था उस समय पूरे भारत मे डोंनेट कार्ट फाउंडेशन द्वारा इन बेजुबान पशुओं की मदद की गयी थी ।