इनसे सीखे : दिन में कुली का काम रात को पढ़ाई, आज है PCS अधिकारी
केरल | लगन और मेहनत हो तो इंसान आसानी से अपने मुकाम को पा सकता है। ऐसा ही किया है श्रीनाथ ने, आज हम आपको श्रीनाथ के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से सिविल सर्विसेज में सफलता हासिल की। उनकी कहानी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वो पेशे से एक स्टेशन पर कुली के तौर पर काम करते थे और स्टेशन पर लगे फ्री वाई -फाई का उपयोग कर अधिकारी के पद को हासिल किया। श्रीनाथ केरल की पहाड़ी वादियों में स्थित मुन्नार कस्बे के निवासी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी। परिवार में आर्थिक तंगी इतनी थी कि रहने के लिए ना तो अच्छा घर था और ना ही भर पेट खाना मिल पाता था। यही वजह थी कि उन्हें एक रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करना पड़ता था। वो केरल के एर्नाकुलम जंक्शन में कुली का काम करते थे। श्रीनाथ को बचपन से ही पढ़ने का शौक था। उन्होंने अपने कस्बे के ही एक स्कूल से जैसे तैसे हाईस्कूल तक पढ़ाई की। लेकिन घर की आर्थिक तंगी इतनी थी कि वह आगे की पढ़ाई ना कर सके। और उन्हें मजबूरन रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करना पड़ा। अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया था कि जब वह सूट बूट पहने लोगों को देखते थे या फिर उनका बोझा उठाते थे तो उनका भी मन ऑफिसर बनने का करता था। केरल के एर्नाकुलम जंक्शन में 5 सालों से कुली का काम कर रहे श्रीनाथ ने अपनी पढ़ाई के लिए किसी किताब की मदद नहीं ली। वह काम के साथ-साथ स्टेशन का वाई फाई इस्तेमाल कर वीडियो की मदद से पढ़ाई करते थे। उनके पास फोन और ईयरफोन के अलावा और कुछ नहीं था। खबरों के अनुसार श्रीनाथ तीन बार परीक्षा में बैठ चुके हैं लेकिन पहली बार उसने अपनी तैयारी के लिए रेलवे के फ्री वाईफाई का इस्तेमाल किया। स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की मदद से वह फोन में इंटरनेट चला कर लेक्चर देखा करते थे और उसके नोट्स बना लिया करते थे। पढ़ाई के दौरान श्रीनाथ लगातार नौकरियों के भी फॉर्म डाला करते थे। उन्होंने दो बार यूपीएससी का फॉर्म डाल कर उसकी तैयारी की। लेकिन उन्हें यूपीएससी में सफलता नहीं मिल सकी। लेकिन श्रीनाथ ने हिम्मत नही हारी उन्होंने हार नहीं मानी वह रात-दिन एक कर पढ़ाई करते और सिविल सर्विस की तैयारी करते रहे, आखिरकार उनकी मेहनत, लगन और संकल्प लें उन्हें साल 2018 में सफलता दिला ही दी।