इरफान खान ने किया बीमारी का खुलासा, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से है पीड़ित
अब इरफान ने फिर एक बार सारी अफवाहों को दरकिनार करते हुए ट्वीट के जरिये अपनी बीमारी के बारे में बताया है. इरफान खान के एक ट्वीट ने कुछ दिन पहले उनके फैंस सहित पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया था. उन्होंने लिखा था कि वह एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं. इसके बाद से उनके लिए जहां दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया, वहीं उनकी बीमारी को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जाने लगे. इस दौरान उन फिल्मों की भी चर्चा हुई, जिनकी शूटिंग इरफान की बीमारी की वजह से रुक सकती है. उन्होंने अपने ट्वीट की शुरुआत लेखिका मार्गेट मिशेल के एक कोट से की है. उन्होंने लिखा है कि जरूरी नहीं कि जिंदगी हमें वही दे, जो हम चाहते हैं या उम्मीद करते हैं. असंभावित चीजों से हम आगे बढ़ते हैं, मेरे बीते दिन कुछ इसी तरह बीते हैं. अब मालूम चला है कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. इससे गुजरना काफी मुश्किल है, लेकिन मेरे इर्द-गिर्द लोगों का जो प्यार और साथ है, उससे मुझे उम्मीद है. इसके लिए मुझे देश से बाहर जाना पड़ेगा. मैं सबसे निवेदन करुंगा कि मुझे अपनी दुआओं में शामिल रखें. जैसा कि कुछ अफवाहें थीं, मैं बताना चाहूंगा कि न्यूरो का मतलब हमेशा सिर्फ ब्रेन से नहीं होता, आप गूगल के जरिये इसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं. जिन लोगों को मेरे इस ट्वीट का इंतजार था, मैं इसके बारे में आपको बताता रहूंगा. बता दें कि न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें न्यूरोएंडोक्राइन सेल्स ट्यूमर में बदल जाते हैं. इसके इलाज के लिए अब इरफान देश से बाहर जा रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि बेशक उन्हें ठीक होने में समय लगे, मगर वह स्वस्थ होकर जल्द वापस लौटेंगे.