इसरो के इस वैज्ञानिक ने कहा “मुझे दिया गया था जहर, जानिए खबर
अहमदाबाद | मीडिया के बातचीत में इसरो वैज्ञानिक तपन मिश्र ने कहा की मैं रडार को लेकर एक अहम अविष्कार कर रहा था ,’यह रडार सिस्टर सेना के लिए बहुत उपयोगी है, क्योकि यह बादल और धूल के बावजूद स्पष्ट तस्वीर खींचने में सक्षम है।इसलिए,अगर हम इस तरह की तकनीक अपने देश में ही विकसित कर लेते हैं तो जाहिर है उन लोगो को नगावर गुजरता जो भारत सरकार को बेचते हैं उन्हें व्यावसायिक नुकसान उठाना पड़ेगा।’ हो सकता है मुझे जहर देने के पीछे ऐसे लोगों का हाथ हो। तपन मिश्र ने मंगलवार को दावा किया था कि 23 मई 2017 को इसरो मुख्यालय में एक प्रमोशनल इण्टरव्यू के दौरान उन्हें नाश्ते में आसरनिक ट्राइऑक्साइड नामक घातक जहर दिया गया था। इसरो के वैज्ञानिक तपन ने कहा कि चुप रहने पर लोग नाजायज फायदा उठाते हैं। एजेंसियां इसकी जांच करेंगी। यह किसी सड़क छाप बदमाश का काम नहीं हो सकता, यह हमारे संगठन में कुछ जासूसी संगठनों की घुसपैठ है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के उपाय हों।