उत्तराखंड के कलाकारों को मिलेगा फिल्म में अभिनय का मौका
देहरादून। उत्तराखंड के कलाकारों को हिन्दी फिल्मों में अभिनय का सुनहरा अवसर प्रदान किये जाने के उददेश्य से हमारा उत्तराखंड एवं आर्या फिल्म प्रोडक्शन ने राजधानी में तीन अप्रैल को आडिशन कास्टिंग और मूवी को किये जाने का निर्णय लिया है और इस आडिशन में सभी आयु वर्ग के युवक एवं युवतियों को अवसर प्रदान किया गया है। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुए निर्माता श्याम आर्य ने कहा है कि हमारा उत्तराखंड एवं आर्या फिल्म प्रोडक्शन अपनी आगामी फिल्म का निर्माण उत्तराखड के कलाकारों को प्रोत्साहित करने एवं उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के उददेश्य से प्रोजेक्ट उत्तराखंड टूरिज्म का व्यक्तिगत रूप से संचालन कर रही है और इसी के अंतर्गत फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही उत्तराखंड राज्य में किया जायेगा और इसके लिए आडिशन आगामी तीन अप्रैल को होटल पैसेफिक में प्रातः दस बजे से शाम छह बजे तक लिया जायेगा। उनका कहना है कि पिछले कई वर्षो सं जर्मनी में तथा पूरे यूरोप में फिल्म प्रमोशन सटार इवेन्टस एवं भारतीय पफेस्टिवल्स का भव्य रूप से सपफलता पूर्वक संचालन कर रहे है और अब अपने प्रदेश उत्त्राखंड को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर ख्याति दिलाने की एक कोशिश फिल्मों के माध्यम से यहां की सुंदरता एवं कला को प्रदर्शित एवं दर्शाना चाहते है। उनका कहना है कि प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए यह व्यापक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है और राज्य में छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उनका कहना है कि राज्य में प्रतिभाओं की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, बल्कि उन्हें एक प्लेटफार्म देकर तराशने की आवश्यकता है और इसके लिए हमारा उत्तराखंड एवं आर्या फिल्म प्रोडक्शन व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर प्रोडयूशर श्याम आर्य, लाइन प्रोडयूसर क्रिएटिव डायरेक्टर गीतांजलि मल्ल, कृष्णा बगौट, बीना अग्रवाल, निखिल आर्या आदि मौजूद थे।