उत्तराखंड : निकाय चुनाव का मतदान 18 नवंबर को
राज्य में निर्वाचन आयोग ने लागू की आचार संहिता
देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव 18 नवंबर को होंगे। प्रदेश में 7 नगर निगम, 39 नगर पालिका और 38 नगर पंचायतों में चुनाव संपन्न होंगे। तीन निकायों में आरक्षण लागू न होने के कारण 92 निकाय में से केवल 84 निकाय में ही चुनाव संपन्न किए जाएंगे। साथ ही अधिसूचना भी जारी कर दी है। सरकार ने निकाय चुनाव का जो प्रस्ताव तैयार किया है, उस पर आयोग पहले ही सहमति जता चुका है। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में निकाय चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि 20 से 22 अक्तूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 27 अक्तूबर को नाम वापसी होगी। 18 नवंबर को मतदान होगा और 20 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।