उत्तराखण्ड में योग हेतु अतिउत्तम वातावरण
बीजापुर अतिथि गृह में हार्टफूलनैस संस्थान द्वारा आयोजित ‘‘ध्यान करना सिखे‘‘ (स्मंतद जव उमकपजंजपवद) ध्यान शिविर में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा वर्तमान में ध्यान के महत्व के बारे में बताते हुए ध्यान कैसे करें यह भी सिखाया गया। ध्यान शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ध्यान एक ऐसी विद्या है जो व्यक्ति को शक्ति देती है। बाहरी तनाव से मुक्त करने के लिए ध्यान हमे मानसिक शक्ति एवं शारीरिक शक्ति देता है। उन्होने कहा कि योग का महत्व वर्तमान युग में काफी बढ़ गया है। राज्य सरकार भी इस क्षेत्र में तत्परता से कार्य कर रही है। मेले, आयोजित कर शिविर के माध्यम से भी योग के महत्व को बताया जा रहा है। अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस को इस बार और भी व्यापक तरीके से मनाया जाएगा। हरिद्वार में निरन्तर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखण्ड में योग हेतु अतिउत्तम वातावरण है जिसे राज्य सरकार स्वास्थ्य एवं आर्थिकी से जोड कर विकास की नयी राह बना रही है।