उदय शंकर नाट्य अकादमी में कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
अल्मोड़ा। आधुनिक नृत्य सम्राट पं0 उदय शंकर की स्मृति में बनाई गयी उदय शंकर नाट्य अकादमी में सांस्कृतिक एवं पर्यटन गतिविधियाॅ बढे़ इसी उद््देश्य से तीन दिवसीय क्रैंक फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह बात जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने के्रन्क फेस्ट के दूसरे दिन के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि कसारदेवी क्षेत्र के आप-पास जो रिज (स्थान) है वह अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थान है। जिसे नासा के रडार ने भी आध्यात्मिक क्षेत्र कसारदेवी को विशेष स्थान बताया है। दुनिया भर में कसारदेवी क्षेत्र जैसी शक्ति तीन ही स्थानों पर है। कसारदेवी और उदयशंकर नाट्य अकादमी को विकसित करने के लिये इस के्रन्क फेस्ट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस महोत्सव में प्रतिभाग कर कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने की अपील की है। इससे पूर्व प्रातः चल्मोड़ा हैरिजेट वाॅक द्वारा स्थानीय मंदिरो जिनमें भैरव मंदिर, नन्दादेवी मंदिर, रघुनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों का भ्रमण स्थानीय लोगों के साथ किया गया जिसमें मंदिरों की सौन्र्दयता बनाये रखने एवं संस्कृति को संरक्षित करने के लिये लोगों को जागरूक किया गया। दोपहर में अकादमी परिसर में लगी फोटो गैलरी का भ्रमण कराया गया। इसके बाद नृत्यंागना संगीता शर्मा के ग्रुप अन्वेषणा द्वारा स्थानीय संगीत प्रेमियों को समकालीन भारतीय नृत्य पर कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें 10 लोगों ने प्रतिभाग कर नृत्य कला के गुर सीखे। सायं कालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में उत्तराखण्ड पर्यटन के लिये बीटीडेटी द्वारा तैयार की गयी कुमाऊॅ के सांस्कृतिक एवं पर्यटन पर आधारित फिल्म प्रर्दशित की गयी जिसमें लोगों ने सांस्कृतिक विरासत को समझा। के्रन्क फेस्ट में आज के मुख्य आर्कषण प्रसिद्ध सितार वादक फतेह अली खान द्वारा शास्त्रीय संगीत पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति लोगों के समक्ष रखी उनकी इस प्रस्तुति पर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। लोगो द्वारा उनकी प्रस्तुति पर जमकर तालिया बजायी गयी। महोत्सव में दर्पण समिति एवं जय नन्दा कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।