‘उरी’ ऐक्टर नवतेज हुंडल का निधन
फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में गृहमंत्री की भूमिका निभा चुके ऐक्टर नवतेज हुंडल का सोमवार को निधन हो गया। CINTAA ने ट्विटर पर शोक संदेश में लिखा, ‘नवतेज हुंडल के निधन पर CINTAA गहरा शोक प्रकट करता है। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ इसके बाद ऐक्टर के अंतिम संस्कार की जानकारी दी गई है। फिलहाल, उनके निधन की असल वजह सामने नहीं आई है लेकिन CINTAA (सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन) ने इस खबर की पुष्टि की है। जानकारी हो की नवतेज के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उनकी एक बेटी अवंतिका, पॉप्युलर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में अहम रोल निभा रही हैं। उरी के अलावा नवतेज ने कई और फिल्मों में काम किया था जिनमें ‘खलनायक ‘, ‘तेरे मेरे सपने’ और ‘द विस्परर्स’ जैसे नाम शामिल हैं।