एक ऐसा फुटबाल प्रतियोगिता जो सभी के लिए है प्रेरणास्रोत, जानिए खबर
दून डायमंड फुटबाल क्लब ने मास्टर फुटबाल क्लब को 3-2 से हराया
देहरादून | कोरोना काल के 15 माह बाद मास्टर 40 उम्र से 68 तक के उत्तराखंड के नेशनल खिलाड़ियों ने आज एक दून मास्टर फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन मोईन खान के द्वारा किया गया, जिसमे फाइनल मैच मे दून डायमंड फुटबाल क्लब ने मास्टर फुटबाल क्लब को 3-2 से हराया जिसमे दून डायमंड की तरफ से हैट्रिक मारी सुरेन्द्र खत्री ने 5, 25 और 30वें मिनट मे गोल मारा और मास्टर फुटबाल क्लब की तरफ से राजेश चौहान ने 20 और 60 मिनट मे दो गोल मारा, मैच बहूत ही आकर्षक हुआ | दून डायमंड के कैप्टन संजय गुसाईं ने टीम को बधाई दी और कहा कि सभी ने बेहतरीन खेल खेला जो कि बधाई के पात्र है | खेल के दौरान पंकज खत्री, जीवन, नलिश, राजेश, महिपाल, यू के डी नेता केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ विरेन्द्र सिंह रावत, अजय गुसाईं, अशोक वाही आदि ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया | मुख्य अतिथि पूर्व बॉलीबाल इंटरनेशनल कोच राम शरण शर्मा, खंतवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और कहा की इस उम्र मे फुटबाल खेलना इतनी उम्र मे काबिले तारीफ है आप सभी पूर्व खिलाडी अपनी फिटनेस और खेल से सभी के लिए प्रेरणा स्वरूप है |