एक हजार गाँवो की मिट्टी जायेगी दिल्ली
स्वराज अभियान के तहत चल रहे देशव्यापी जय किसान आंदोलन में उत्तराखण्ड के इंडिया अगेंस्ट करप्शन फोरम , शिक्षा जन संघर्ष अभियान , उत्तराखण्ड महिला मंच के कार्यकर्ताओ द्वारा बताया गया की देशव्यापी किसान आंदोलन के तहत उत्तराखण्ड से एक हजार गाँवो की मिट्टी कलश में एकत्र करके 10 अगस्त को दिल्ली ले जायी जायेगी | दिल्ली में आंदोलन का नेतृत्व योगेन्द्र यादव , प्रशांत भूषण , आनंद कुमार करेंगे | इन आंदोलन का उद्देश्य भू- अध्यादेश वापस लेना , फसलों की बीमा योजना लागू करना , दिल्ली रेसकोर्स को किसान हाट , किसान मेमोरियल के लिए खाली करने के लिए माँग आदि है | वार्ता के अवसर पर उत्तराखण्ड प्रभारी कमला पन्त , उत्तराखण्ड मीडिया प्रभारी संजय भट्ट के साथ साथ निर्मला विष्ट , मनोज ध्यानी , सुशील सैनी , मायामोहन लखेड़ा , गम्भीर सिंह रावत आदि लोग उपस्थित थे |