एडीजी ने एसटीएफ की कार्यक्षमता बढ़ाने को लेकर दिए दिशा-निर्देश
देहरादून। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने एसएसपी एसटीएफ व साइबर पुलिस स्टेशन के अधिकारयों के साथ एक बैठक कर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की कार्यक्षमता बढ़ाने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया। एडीजी ने कहा कि जनपद देहरादून स्थित साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में खोये हुये मोबाइल फोनों की बरामदी हेतु मोबाईल रिकवरी सैल स्थापित कर मोबाइल नम्बर-9456591502 जारी किया गया है जिस पर सम्पर्क कर या साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, गॉधी रोड निकट फायर स्टेशन, देहरादून पर आकर मोबाइल फोन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। यह मोबाईल रिकवरी सैल पूरे राज्य के लिये कार्य करेगा। राज्य में अपराधियों के सक्रिय गैंग जिनके कुछ सदस्य जेल में है तथा कुछ सक्रिय सदस्य जमानत पर बाहर है, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सक्रिय गैंग के सदस्यों की सम्पत्ति जब्त कराने की कार्यवाही की जाये। आज के परिदृश्य में समाज में ड्रग्स एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है जिसके रोकथाम हेतु एसटीएफ को भी लगाया है। यदि कोई पुलिस कर्मी ड्रग्स के कारोबार में सलिंप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध भी उचित कार्यवाही की जाये। साथ ही एसटीएफ को निर्देशित किया गाय कि नारकोटिक्स ब्यूरो से भी समन्वय स्थापित कर ड्रग्स माफियाओं के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाये। साईबर क्राइम के मामलों में महिलाओं को परेशान करने आदि में तत्काल एफआरआई दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाये जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके। वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते नाईजीरियन फ्रॉड/लोटरी फ्रॉड जैसे साईबर क्राईम के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। एसटीएफ तथा जनपदीय एस०ओ०जी० के मध्य समन्वय बढ़ाने की उद्देश्य से उनके मध्य मासिक बैठक की जाये जिससे उनके कार्य की गुणवत्ता में वृद्धि होने के साथ-साथ अपराधों का शीघ्र अनावरण किया जा सके। बैठक में दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक,एसटीएफ ने प्रतिभाग किया।