एथलीट मनीषा खेती बाड़ी में जुटी, जानिए खबर
आगरा | जूनियर स्तर पर कलाम का प्रदर्शन करने वाली एथलीट मनीषा कुशवाह ने सोचा था राष्ट्रीय शिविर में रहकर इतनी मेहनत से ट्रेनिंग करेंगी की देश के लिए बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में पदक जीतेंगी पर मार्च में कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा लॉकडॉन लगा कि मनीषा को अपने घर गोपालपुरा लौटना पड़ा | अब वह खेतों की मेड़ और गांव की पगडंडियों पर दौड़ लगा रही हैं। बाकी समय पिता मुरारी लाल के साथ खेती बाड़ी करने में बिताता है। गोपालपुरा, आगरा के क्षेत्र में पड़ता है। बाह से ऐशियाई खेलो के पदक विजेता ओलंपियन डेकाथलिट विजय सिंह चौहान, अर्जुन पुरस्कार विजेता डिस्कस थ्रोअर अजीत भदौरिया और अंतरराष्ट्रीय एथलीट रतन सिंह जैसे खिलाड़ी निकले हैं। मनीषा के पिता आगरा से करीब 65 किलोमीटर दूर गोपालपुरा गांव में रहते हैं।