एमबीबीएस में दाखिले का एक और मौक़ा , जानिये ख़बर
देहरादून | यदि आप को नीट में सफलता मिल गयी हैं और आपका लक्ष्य एमबीबीएस की सीट है तो यह समाचार आपके लिए खुशखबरी युक्त है। अब राज्य कोटे की तय सीट से अलग भी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में दाखिले का तोहफा अभ्यर्थियों को एमबीबीएस में मिलने जा रहा है। प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज में ऑल इंडिया कोटे की 19 सीट खाली रह गई हैं। इन पर भी दाखिला अब स्टेट कोटे के तहत होगा। यानी छात्रों को सरप्राइज ऐडमीशन की सौगात मिलने जा रही है। उत्तराखंड में तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें श्रीनगर और हल्द्वानी में एमबीबीएस की 100-100 सीट हैं, जबकि दून मेडिकल कॉलेज में 150 सीट। इनमें 15 प्रतिशत ऑल इंडिया और शेष स्टेट कोटे की सीटें हैं। नियमानुसार ऑल इंडिया कोटे की खाली सीटों का फायदा स्टेट कोटे पर दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को मिलता है। यह सीट राज्य के खाते में आती है और इन अतिरिक्त सीट पर ऐडमीशन प्रदेश के युवाओं को मिलता है।