एससी एसटी एक्ट रद्द करने की मांग , जानिए खबर
हरिद्वार। आरक्षण विरोधी मोर्चा के उत्तराखंड संयोजक व ज्योतिषाचार्य डॉ.शक्तिधर शास्त्री व ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं.अधीर कौशिक ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर एससी एसटी एक्ट एवं 200 प्वाइंट रोस्टर अध्यादेश रद्द करने की मांग की। ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश के संवैधानिक व न्यायिक व्यवस्था का सिद्धांत है कि जांच के बाद ही किसी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया जाए। इसके बावजूद राजनीतिक दबाव में एससी एसटी एक्ट के तहत शिकायत के बाद बिना जांच के ही मुकद्मा दर्ज किए जाने वाला कानून में संसद में पारित किया गया। जो देश की न्यायिक व संवैधानिक व्यवस्था को नष्ट करने वाला राजनीतिक कृत्य है। इससे निर्दोष सवर्णों पर अत्याचार किया जा रहा है। निर्दोष स्वर्ण झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसकर जेल जा रहे हैं। इसके बाद साथ ही 13 रोस्टर प्वाइंट सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अध्यादेश लाकर सवर्णों के साथ घोर अन्याय किया गया। स्वर्ण नागरिकों के साथ ऐसा भेदभाव घिनौना कृत्य है ऐसा नहीं होना चाहिए। आरक्षण केवल आर्थिक आधार पर होन चाहिए। एससी-एसटी एक्ट का दुरूपयोग करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें। इस एक्ट का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है। आरक्षण विरोधी मोर्चा के उत्तराखंड संयोजक व ज्योतिषाचार्य डॉ शक्तिधर शर्मा शास्त्री ने एससी एसटी एक्ट को काला कानून बताते हुए कहा कि जातियों को आपस में बांटना समाज में विषमता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एससी एसटी एक्ट में बिना जांच किए गिरफ्तारी करना सर्वथा अनुचित है। इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। सवर्णों को भी आरक्षण दिया जाना चाहिए। आरक्षण जातिगत आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर होनी चाहिए।