ऑडी की तेज रफ़्तार ने रौंदी 4 जिंदगी
गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार ऑडी कार और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मरने वाले चोरों लोग ऑटो में सवार थे जबकि 2 अन्य लोग भी घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद ऑडी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आपको बता दें कि हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के पास हुआ। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जबकि दूसरी तरफ ऑडी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार से बरामद काग़ज़ात के मुताबिक़ ये गाड़ी सफ़दरजंग अस्पताल के न्यूरो सर्जन मनीष रावत के नाम पर रजिस्टर्ड है। बता दें कि कार का नंबर DL 11C A 3420 है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑडी कार का ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद दूसरी गाड़ी में लिफ्ट लेकर फरार हो गया था। फ़िलहाल पुलिस ने शवों को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शक जता रही है कि ये ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला हो सकता है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था और कार में कुल कितने लोग सवार थे।