ऑनलाइन फोटोग्राफी विजयी प्रतिभागियों को ‘दूनाइटेड’ ने किया पुरस्कृत
देहरादून। ‘दूनाइटेड’ सोशल मीडिया फेसबुक पर एक सामाजिक फोरम है फेसबुक पर ‘दूनाइटेड’ रूपी इस समाजिक फोरम में 15000 सदस्य हैं विदित हो की ‘दूनाइटेड’ द्वारा फेसबुक पर हाल ही में एक ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें 482 प्रविष्टियों प्राप्त हुई। फोटोग्राफी प्रेमियों और उत्तराखंड के प्रति उत्साही प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। फोटोग्राफी का बिषय ‘मेरो उत्तराखंड’ के साथ-साथ चित्र थीम शोकेस महिलाओं, फैशन, जीवन, शक्ति, देखभाल अतुल्य उत्तराखंड थीम की भावना। प्रकृति के आसपास, परिदृश्य, विरासत में सौंदर्य। उत्तराखंड के कपड़े, खाद्य, बाजार, भोजन, कला, समारोह की संस्कृति पर आधारित था। यह ऑनलाइन प्रतियोगिता ‘दूनाइटेड’ द्वारा आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में देहरादून के शीर्ष फोटोग्राफर जज की भूमिका में रहे। जिनमें देवराज अग्रवाल, अरविंद शर्मा, मुकेश कुगसाल, अमित उनियाल और महेश तिवारी शामिल थे। प्रतियोगिता मे शामिल प्रतिभागियों के 480 प्रविष्टियों में से 92 शॉर्टलिस्ट किए गए। जिसमे 9 विजेताओं का चयन किया गया जिन्हे तीन अलग-अलग श्रेणियों में विजेता घोषित किया गया। आज विजेताओं की घोषणा की गई। दूनाइटेड की विनीता बनर्जी ने बताया की विजेताओं का चयन जजों के अंक के साथ साथ दर्शकों के अंक को मिलाकर कुल अर्जित अंक के आधार पर किया गया। जिसमें विजेताओं की तीन श्रेणिया तय की गई प्रथम श्रेणी में विजेता पहले स्थान पर नवेंदु रतूडी दूसरे कार्तिक शर्मा और तीसरे स्थान पर त्रिकांश शर्मा रहे। वही द्वितीय रनर अप के रूप में पहले स्थान पर अरनव अग्रवाल दूसरे स्थान पर अक्षय शाह और तीसरे स्थान पर रजत गौतम आरजी रहे। तृतीय श्रेणी व्यूअर्स चॉइस के रूप में प्रथम उर्वशी गुप्ता द्वितीय निकिता गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर अमित मित्तल विजयी रहे। आज इस प्रतियोगिता के विजयी रहे प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं स्मृति पत्र देकर पुरस्कृति किया गया। वही स्पेशल पुरस्कार के रूप में विजयी प्रतियोगी को पहाड़ी हाउस कनाटल में दो रात तीन दिन रहने और खाने रूपी इनाम दिया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ विनीता बनर्जी द्वारा हरिद्वार फोटोग्राफी क्लब के साथ-साथ आये हुए सभी आगन्तुओँ के प्रति आभार प्रकट किया। आज के कार्यक्रम में होटल पथिक के ऑनर अनिर्बान रॉय, पहाड़ी हाउस की सह-संयोजिका नंदनी शर्मा के अलावा, देवराज अग्रवाल, अरविन्द शर्मा, अमित उनियाल, महेश तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।