कंगना रनौत की फिल्म ‘ धाकड़’ इस दिन होगी रिलीज, जानिए खबर
मुम्बई | कंगना रनौत की फिल्म ‘ धाकड़’ 1 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।दिलचस्प बात यह है कि गांधी जयंती वाले सप्ताहांत में पिछले साल फिल्म ‘वॉर’ रिलीज हुई थी। गाँधी जयंती वाले सप्ताहांत को हिंदी सिनेमा के कारोबार में मेगा बजट फिल्मों की रिलीज का स्टार्टस माना जाता है। साल 1970 में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म सफर इसी दिन रिलीज हुई और हिट रही। एक अक्टूबर को ही रिलीज अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शक्ति’ भी हिट रही है। गाँधी जयंती वाला समय अक्षय और रणवीर के लिए भी अन लकी रहा है।अक्षय की फिल्म ‘सिन्हा इज ब्लिंग’ इस सप्ताहांत रिलीज होकर फ्लॉप रही थी। वही रणवीर कपूर की दो फिल्म ‘बेशरम’ और ‘ वेक अप सिड’ उनकी फिल्मोग्राफी की कमजोर फिल्मों में गिनी जाती हैं।पिछले साल ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ की फिल्म ‘वॉर’ ने कामयाबी का नया इतिहास बताया था।बताया जा रहा है कि इसीलिए कंगना ने अपनी फिल्म एक्शन फिल्म ‘धाकड़’ के लिए यह दिन चुना है।फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कंगना ने हाल ही में मध्य प्रदेश की कोयला खदानों में शुरू की हैं।सोमवार को सोशल मीडिया जारी फिल्म के नए पोस्टर को प्रशासकों काफी पसंद किया।