कटिहार में जन्मी एलियन जैसी बच्ची
आजमनगर | अजब गजब के इस दौर भरी दुनिया में एक खबर यह भी आ रही है बिहार के कटिहार में एक एलियन जैसी बच्ची का जन्म हुआ। यही नही इस बच्चे के जन्म के बाद उसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग वहां पहुंचने लगे। अलग दिखने के बावजूद बच्ची की मां उसे गोद में लेकर बैठी रही। हालांकि पहली बार देखकर वो भी बेहद डर गई थी। जानकारी अनुसार 19 मार्च को रात के साढ़े दस बजे नवजात का जन्म कदम गाछी में एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है। नवजात का रंग जन्म के समय जहां हरा था वहीं, उसके शरीर पर कछुए की तरह धारीदार आकृति बनी हुई थी। उसका सिर भी पूर्ण रूप से विकसित नहीं था। बच्ची के शरीर के कई हिस्से विकसित नहीं थे। जानकारी के मुताबिक बच्चे की आंख, नाक, कान और हाथ पूरी तरह से डेवलप नहीं हुआ है। गांव के मो. असफाक ने बताया कि अल्लाह ने शायद इन्हें केवल देखने के लिए ही भेजा है। गांववालों में कुछ लोगों ने बच्ची को दूसरी दुनिया का आदमी एलियन बता रहे हैं जो भी हो पर इस खबर को सुन कर उक्त बच्ची का जन्म पूरे आजमनगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।