कपिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी , जानिये क्या है खबर …
कपिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए नवजोत सिंह सिद्धू से झगड़े की खबरों पर ब्रेक लगा दिया है । खबरों के मुताविक कहा जा रहा था कि जब कपिल ने अर्चना पूरण सिंह को सिद्धू की जगह बैठा दिया तो उन्होंने उन्हें फोन पर खूब खरी-खोटी सुनाईं। इसके बाद दोनों के बीच झगड़े की खबर आई। हालांकि, कपिल ने इसका खंडन किया है। कपिल ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब सिद्धूजी शो में नजर नहीं आ रहे हैं। इससे पहले भी जब जैकी चैन आए तो वे नहीं थे। तब हमने रवीना टंडन को उनकी जगह बैठाया था। मैंने न्यूज में पढ़ा कि मैंने सिद्धूजी को बिना बताए अर्चना को उनकी चेयर पर बैठा दिया। लेकिन सच्चाई यह है कि यह बात पूरी तरह गलत है।” दरअसल, ख़बरों में कहा जा रहा था कि सिद्धूजी की तबीयत ठीक न होने के कारण वे शो में नहीं आ पा रहे हैं और कपिल ने उनसे बिना बात किए अर्चना को उनकी जगह बैठा दिया। कथिततौर पर अर्चना और सिद्धू की बॉन्डिंग अच्छी नहीं है। इसी के चलते उनकी कपिल से कहासुनी हो गई।