कपिल शर्मा शो एपिसोड्स प्रसारण कर इरफान खान और ऋषि कपूर को देगी श्रद्धांजलि
मुंबई। इस ह पर कपिल शर्मा शो के दो शानदार एपिसोड्स प्रसारण होने वाले हैं। यह दो एपिसोड्स इरफान खान और ऋषि कपूर के होंगे। विदित हो कि इरफान खान बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे वही गुरुवार को ऋषि कपूर ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऋषि कपूर बीते दो सालों से कैंसर से लड़ रहे थे। दोनों के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। इरफान खान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने पुराने एपिसोड्स को दोबारा टेलिकास्ट करने का फैसला लिया है। कॉमेडियन कीकू शारदा ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि भी की थी। उन्होंने ट्वीट किया- इस हफ्ते प्यार और आकर्षक ऋषि कपूर सर को याद करते हुए, यह वही है जो महापुरूषों से बना है। इस एपिसोड में ऋषि कपूर के साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर भी नजर आएंगी।