टॉपलेस हुई बिग बॉस कंटेस्टेंट, फोटो हुआ वायरल
न्यूड फोटोशूट से मशहूर सनसनी बनीं ईशा गुप्ता के बाद अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने टॉपलेस फोटो पोस्ट की है | विदित हो की मंदाना करीमी भारतीय और ईरानी मूल की मॉडल है | मंदाना की टॉपलेस फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस फोटो में मंदाना का फ्रंट अपर बॉडी पार्ट बिल्कुल न्यूड नजर आ रहा है | लेकिन उन्होंने स्टिकर्स और इमोजी का भी इस्तेमाल किया है. गौरतलब है कि मंदाना ने बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से 25 जनवरी 2017 को शादी की थी | लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चल सकी. हाल ही में वह एक दूसरे से अलग हो गए |