कलाकारों को आर्थिक मदद की जरूरत, स्टाइलिश स्टार्ज़ म्यूजिकल ग्रुप ने उत्तराखंड सरकार से की अपील
देहरादून | स्टाइलिश स्टार्ज़ म्यूजिकल ग्रुप उत्तराखंड सरकार से अपील किया है कि कोरोना वायरस के चलते दौर में हर कलाकार की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है जहां कलाकारों को अपना गुजारा करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अगर देखा जाए तो कलाकारों के घर का गुजारा उनकी अपनी कलाकारी के दम पर ही चलता था देहरादून जैसे शहर में कलाकारों की गिनती को परखा जाए तो कलाकारों की 250 से 300 की गिनती आराम से की जा सकती है उत्तराखंड सरकार को यह देखना चाहिए कि ढाई सौ से 300 कलाकार किन कठिनाइयों का सामना कर रहे होंगे उत्तराखंड सरकार को उत्तराखंड के सभी कलाकारों की आर्थिक समस्या को देखते हुए ठोस कदम उठाना चाहिए जब भी उत्तराखंड में कोई कार्यक्रम हुए हैं तो इन सभी कलाकारों का अहम योगदान रहा है और आज देखा जाए तो इन सभी कलाकारों की जिंदगी कोरोना महामारी दौर में फीकी पड़ चुकी है कोरोना वायरस के दौर में अगर पब्लिक ही नहीं होगी तो एक कलाकार क्या परफॉर्म करेगा जब परफॉर्म ही नहीं करेगा एक कलाकार तो उसकी आर्थिक समस्या तो बढ़ ही रही है ना जो उनके पास पहले थोड़ी बहुत बुकिंग थी भी या तो वह रद्द हो चुकी हैं अब देखा जाए कलाकारों के पास ना ही कोई प्रोग्राम की बुकिंग है ना ही कलाकार अपना छोटा मोटा काम करके अपनी आर्थिक समस्या को मजबूत कर सके | पंजाबी सिंगर सन्नी सिंह उत्तराखंड सरकार से अपील किया है कि सभी कलाकारों की समस्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार इन कलाकारों की आर्थिक समस्या के प्रति उचित कदम उठाए |