कांग्रेस प्रत्याशी के स्टिंग से उत्तराखंड में गर्माया सियासी माहौल
मौजूदा चुनाव में भीमताल से कांग्रेस के प्रत्याशी दान सिंह भंडारी को कथित रूप से सात करोड़ रुपये देकर पार्टी छोड़ने के लिए तैयार करने का वीडियो एक निजी चैनल पर प्रसारित होने के बाद राज्य में सियासी माहौल एक बार फिर गर्मा गया। वहीं इस मामले में पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी का कहना है कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा डर गई है, इसलिए इसे मुद्दा बना रही है। उन्होंने स्टिंग को निराधार बताया। इस स्टिंग के सामने आने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर देवभूमि को शर्मसार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआइ पूर्व में विधायकों की खरीद फरोख्त के स्टिंग मामले के चल रही जांच में इस मामले को भी शामिल करे।