कांग्रेस सरकार को नीतिगत फैसले लेने का हक नहीं है : मुन्ना
देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि हरीश रावत सरकार को नीतिगत फैसले लेने का अधिकार नहीं है। इसके बावजूद सरकार द्वारा नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए सरकार को 28 मार्च तक का समय दिया है, ऐसे में उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार को नीतिगत फैसले लेने का हक नहीं है। इसके बावजूद सरकार द्वारा नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई के दायित्व हटाए जा रहे हैं और कुछ को नए दायित्व दिए जा रहे हैं। यह संविधान का सीधा उल्लंघन है। श्री चैहान ने कहा कि राज्यपाल को ऐसी स्थिति में तत्काल हरीश रावत सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल व मीडिया प्रभारी देवेन्द्र भसीन भी मौजूद रहे।