किरण बेदी ने केजरीवाल को भेजा कानूनी नोटिस
भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरण बेदी आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को कानूनी नोटिस के माध्यम से हमले करना शुरू कर दिया है . किरण बेदी अब खुल कर केजरीवाल का विरोध करना शुरू कर दिया है .कानूनी नोटिस भेजने का अभिप्राय बिना इजाजत अपनी तस्वीर के इस्तमाल को लेकर है.किरण बेदी यही नहीं रुकी उन्होंने केजरीवाल के नामांकन और नयी दिल्ली में घर न होने को लेकर भी चुनाव आयोग में शिकायत की और साथ ही साथ पर्चा रद्द करने की भी मांग किया.किरण बेदी से पहले किरण वालिया ने भी केजरीवाल के नामांकन रद्द करने को लेकर चुनाव आयोग से मांग किया था पर चुनाव आयोग ने उनकी मांग ठुकरा दी थी .इसके जवाब में आप पार्टी के संजय सिंह ने कहा की किरण जी ने कभी गलत नीतियों पर या भ्र्स्टाचार पर किसी को कानूनी नोटिस भेजा है अगर नहीं तो उनका मशला जनता समझ सकती है .