कीर्ति व कृष्णा बने मिस्टर एंड मिस नाॅर्थ इंडिया ग्लैम हंट
देहरादून । स्वास्तिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस व लम्हें प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर एंड मिस नाॅर्थ इंडिया ग्लैम हंट के ग्रैंड फिनाले का आयोजन एक लोकल होटल में हुआ। दिल्ली से कीर्ति को मिस नाॅर्थ इंडिया ग्लैम हंट व हरियाणा से कृष्णा को मिस्टर नाॅर्थ इंडिया ग्लैम हंट 2018 के खिताब से नवाजा गया। इसी प्रकार शो के फस्र्ट रनरअप सार्थक व शुभंागी व सेकेंड रनरअप मोहित व जिया रहे। देहरादून से डिजाइनर ब्राइडज़िलो व फैज़ल और दिल्ली से डिजाइनर साबा के डिजाइनर कलेक्शन्स पहनकर सभी माॅडल्स ने रैंप पर जलवे बिखेरे। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में एमटीवी रोडीज़ सीजन 5 के अयाज़ अहमद, मिस्टर इंडिया वल्र्डवाइड पैजेंट 2016 व स्पिल्ट्सिविला सीज़न 10 के आकाश चैधरी, स्पिल्ट्सिविला सीज़न 10 की ऋतु ज़ी, फैशन डिजाइनर पवन जोशी व ज्योति सिंह बतौर जज उपस्थित रहे। सभी जजों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की व विजेताओं को शुभामनाएं दी। शो के कोरियोग्राफर आदित्य सिंह राजपूत व शो स्टाॅपर शान मिश्रा रहे। सब-टाइटल काॅन्टेस्ट में मिस व मिस्टर फोटोजेनिक फेस का खिताब शिवांगी व मोहित, मिस व मिस्टर स्टाइलिश भविष्य एंड आयुषी, मिस व मिस्टर काॅन्फिडेंट रिचा व राजा, मिस व मिस्टर परफेक्ट प्राची व ज़ाहिद, मिस व मिस्टर फ्रेश फेस सिमरन व शिवम, मिस व मिस्टर पाॅपुलर सौरभ व सृष्टि, मिस व मिस्टर टैलेंटेड अरमान व काव्या, मिस कैटवाॅक रेनु, मिस्टर पैंथरवाॅक जितेन्दर, मिस ब्यूटीफुल का खिताब साक्षी व मिस्टर फिज़िक का खिताब राजा को दिया गया। सभी सब-टाइटल विजेताओं को सम्मानित किया गया। देहरादून सहित दिल्ली, चंडीगढ़, कानपुर, रूड़की, हरिद्वार, पानीपत, लखनऊ व नाॅर्थ इंडिया के विभिन्न शहरों में मिस्टर एंड मिस नाॅर्थ इंडिया ग्लैम हंट 2018 के आॅडिशन आयोजित किये गये थे, जिसमें 25 लड़कियों व 25 लड़कों को फिनाले के लिए चयनित किया गया। पिछले कई महीनों से चल रही इस प्रतियोगिता में कई सब-टाइटल काॅन्टेस्ट आयोजित हुये। काॅन्टेस्ट में प्रत्येक प्रतिभागी ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ग्रैंड फिनाले में सब-टाइटल काॅन्टेस्ट के परिणाम भी घोषित किये गये। आयोजक व स्वास्तिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव मनवाल ने सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि, सभी प्रतिभागी कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, इस प्रकार के शो युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। शो के दूसरे आयोजक व स्वास्तिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर शुभम वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में माॅडलिंग व ग्लैमर के प्रति काफी रूचि देखने को मिलती है। भविष्य में भी वह युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन एंकर काजल ने किया। एजे फोटोग्राफी के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर लम्हें प्रोडक्शन के डायरेक्टर सुधांशु नेगी, एजे फोटोग्राफी के मैनेजिंग डायरेक्टर आशुतोष मिश्रा व जीतू सकलानी, मोहित यादव व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।