केंद्र सरकार बजट में लगातार कटौती कर रही है : हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लक्सर क्षेत्र के पंचेवली में संत रविदास आश्रम पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में नई सरकार बनने के बाद से उनके बजट में लगातार कटौती की जा रही है। अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृत्ति कम कर दी गई है। अब ओबीसी के भी उन्हीं बच्चों को छात्रवृत्ति देने की बात केंद्र सरकार कह रही है, जो किसी राजकीय स्कूल में अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के मुआवजे के लिए भी केंद्र से पैसा नही मिल रहा। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को लड़खड़ाने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य का समय पर मिलों से भुगतान दिलाने के लिए चीनी का उठान व भाव बढ़ने चाहिए। इसके लिए उन्होंने केंद्र से चीनी का निर्यात खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वृद्धों व गर्भवतियों को पौष्टिक आहार देने की योजना चला रखी है। इस योजना के लागू होने के बाद हरिद्वार सहित चार जिलों में जच्चा और नवजात शिशु की मृत्यु दर में कमी आई है। उन्होंने बच्चों को रोजगारपरकर प्रशिक्षण देने के लिए शुरू की गई हुनर योजना व निशक्तों व पुरोहितों के लिए चलाई गई पेंशन योजना का भी जिक्र किया। बाद में उन्होंने आश्रम के संत समनदास, मेघराज दास, धर्मदास, प्रताप दास, राजेंद्र कुमार आदि का शाल देकर सम्मान भी किया।