केजरीवाल पर स्याही , अंडे , जूते फेकने का सच
जिस तरह से कुछ वर्षो से केजरीवाल पर जूते,स्याही,अंडे के माध्यम से राजनीतिक का खेल खेला जा रहा है वह कितना कामयाब हुआ यह आप के सामने है | विरोधी पार्टिया देश की राजनीतिक क्षेत्र को इतना निचले स्तर पर ला देंगे इसकी कल्पना भी नही की जा सकती | जिस राज्य में भ्रष्टाचार रोक कर जारी बजट से भी कम बजट में ब्रिज का निर्माण किया गया हो उस राज्य के मुख्यमंत्री पर विपक्ष पार्टियों के इशारो पर स्याही फेका जाता है , जिस राज्य में पुराने पानी का बिल माफ करने के साथ साथ जहाँ तीस सालो तक पीने का पानी न पहुँचा हो वहा पीने का पानी पहुचाया गया हो एवम् साथ ही साथ जल निगम बोर्ड के घाटे को फायदे में तब्दील किया गया हो उस राज्य के मुख्यमंत्री पर अंडे फेके जाते है और जिस राज्य में सरकारी स्कूल की दशा प्राइवेट स्कूलों के समान कर दिया गया हो उस राज्य के मुख्यमंत्री पर जूते फेका जाता हो एवम् जिस राज्य में मोहल्ला क्लीनिक अभियान के द्वारा मुफ़्त इलाज और दवाइयाँ दी जाती हो उस राज्य के मुख्यमंत्री के कार पर पत्थर मारा जाता है|अब जनता समझ सकती है अन्य पार्टियों के नेता एक दूसरे को फूलो का हार क्यों पहनाते है और केजरीवाल पर उनके इशारो द्वारा स्याही , अंडे , और जूते फेकने का कार्य किया जाता है |
अरुण कुमार यादव (सम्पादक)