कैंट विस क्षेत्र में विकास कार्यों में हो रही अनदेखीः अमिता
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महानगर महामंत्री एवं मोहितनगर वार्ड से पार्षद अमिता सिंह ने कहा है कि कैंट विधानसभा के अंतर्गत विकास कार्यों की लगातार विभागों द्वारा अनदेखी की जा रही है। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने एडीबी निशाना साधते हुए कहा कि एडीबी द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनियमित तरीके से सीवर व पानी की लाइनें डाली जा रही हैं। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। एडीबी की कार्यप्रणाली के चलते हुए कई बार इसका विरोध भी किया गया, लेकिन आज भी समस्यायें जस की तस हैं। विजय पार्क, द्रोण पुरी, न्यू कालोनी बल्लूपुर, विवेक विहार, अरावली एन्कलेव, इन्द्रापुरम, पटेलनगर, गोविन्दगढ़, टीचर्स कालोनी, महेन्द्र विहार, वनस्थल, अंकित एन्क्लेव, सत्तोवाली घाटी आदि क्षेत्रों में एडीवी द्वारा जो सड़कें बनाई गई, वह टूटने लग गई है। एडीबी द्वारा पानी की लाइनें भी अव्यवस्थित रूप से डाली जा रही हैं, बिना किसी तकनीकी अधिकारी के निर्देशन के काम किया जा रहा है। ठेकेदारों पर अधिकारियों का कोई अंकुश नहीं है।