कैंसर से लड़ रहीं पत्नी के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, जानिए खबर
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। इसके अलावा आयुष्मान की फिल्म ‘अंधाधुन’ भी सिनेमाघरों में चल रही है। इस फिल्म के लिए भी आयुष्मान की खूब तारीफ हो रही है। अब न सिर्फ रील लाइफ बल्कि रीयल लाइफ में भी आयुष्मान ने कुछ ऐसा किया है कि जिसने सबका दिल जीत लिया। करवा चौथ के मौके पर सोशल मीडिया पर उनके एक पोस्ट ने सबको भावुक कर दिया है। दरअसल, एक ओर आयुष्मान सफलता का स्वाद चख रहे हैं तो दूसरी ओर निजी जिंदगी में वह एक कड़े संघर्ष से गुजर रहे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला था जिसके बाद उनका राइट ब्रेस्ट निकाल दिया गया। ताहिरा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करके इस बारे में बताया था और सभी महिलाओं से अपना ख्याल रखने की अपील की थी। ताहिरा के खराब स्वास्थ्य के दौरान भी आयुष्मान लगातार ‘बधाई हो’ का प्रमोशन करते रहे। अब उनके इस प्यार भरे कदम ने सभी को भावुक कर दिया। आयुष्मान ने करवा चौथ पर सोशल मीडिया पर बताया कि इस बार वह अपनी पत्नी ताहिरा के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगे। उन्होंने एक तस्वीर अपलोड की है जिसमें उनके हाथों में पत्नी ताहिरा के नाम की मेहंदी लगी है। मेहंदी से आयुष्मान की हथेली पर ‘त’ लिखा है। इसके कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा है, ‘इस बार वह व्रत नहीं रख सकतीं। मैं रखूंगा, उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए। उनके चाहने वाले आयुष्मान की तारीफ के साथ ही ताहिरा के जल्द ठीक हो जाने की दुआ कर रहे हैं।