कोरोना महामारी में घर के इकलौते कमाने वाले को खोने वाले परिवार के लिए “आसमान फाउंडेशन” करेगी मदद
देहरादून | कोरोना महामारी में घर के इकलौते कमाने वाले को खोने वाले परिवार के बच्चों की शिक्षा, विधवा महिला को आत्मनिर्भर बनाने और मुश्किल वक्त में राशन रूपी मदद आसमान फाउंडेशन करेगी | आसमान फाउंडेशन के संस्थापक मुनीश पुंडीर ने कहा है की यह बहुत दुर्भाग्य की बात है की कोविड -19 की दूसरी लहर युवा लोगों के लिए ज़्यादा जानलेवा साबित हो रही है, अब ऐसे में एक परिवार के लिए उसके इकलौते कमाने वाले व्यक्ति का अचानक मौत होने पर उनके पत्नी ओर बच्चों के लिए एक भयानक सपने से कम नहीं है, हम ऐसे जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा, मुश्किल वक्त में राशन और उस परिवार में पति के मौत पर होने पर इस संकट में पत्नी को उसके पाँव पर खड़ा करके उसको आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव मदद करेंगे। इसके अलावा पुंडीर ने लोगों से 734-0905035 पर कॉल कर के ऐसे परिवारों की जानकारी उनके संगठन को देने की अपील भी किया ।