कोरोना संकट में रमनप्रीत कौर जरूरतमंद लोगों के लिए बनी “देवदूत”
देहरादून | सबसे बड़ी वीरता वहां दिखानी चाहिए जहां लोगो की मदद हो सके जिससे उनके जीवन संकट से उभर सके, इन्ही पंक्तियों को सिद्ध किया है देहरादून की समाजसेवी रमनप्रीत कौर ने | मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक रमनप्रीत कौर इस कोरोना काल में समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए लगातार भोजन आदि की व्यवस्था कर रही हैं इसी क्रम में वह लायंस क्लब देहरादून वेस्ट के सहयोग से गरीब बच्चों को दूध फल जूस व अन्य सामग्री वितरित की है | क्लब के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की मदद के अतरिक्त सभी को मास्क पहनने व सामाजिक दूरियां बनाए रखने तथा समय-समय पर हाथों को धोने के लिए भी जागरूक किया जा रहा हैं | मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लायंस क्लब देहरादून वेस्ट के सहयोग से मलिन बस्ती में रहने वाले 60 से अधिक शिल्पकारी का कार्य करने वाले परिवारों को दूध, फल, जूस , मास्क एवं अन्य जरूरत का सामान वितरित किया। इस अवसर पर मनवीर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रमनप्रीत कौर अनिल गुप्ता नरेंद्र गोयल हिमांगी एवं बसंत विहार से पुलिसकर्मी लक्ष्मी बिष्ट , सरिता आदि उपस्थित रहे।