क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने पिता के सपने को बनाया अपना सपना
हरमनप्रीत कौर की धमाकेदार पारी की बदौलत वुमन टीम इंडिया ने कंगारुओं को 36 रनों से धूल चटा दी. 115 गेंदों में नाबाद 171 रनों के आगे पिछली चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.1 ओवर 245 रनों पर ढेर हो गई.हरमन के द्वारा 171 की पारी किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले दीप्ती शर्मा ने 188 रन की पारी इंडियन वुमन बैट्समैन का सर्वाधिक स्कोर है. बता दें कि हरमनप्रीत मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. हरमनप्रीत के पिता एक वकील के यहां मुंशी हैं और मां हाउस वाइफ हैं. हरमनप्रीत 8 मार्च 1989 को मोगा में हुआ था. उनके पिता हरमिंदर सिंह के मुताबिक हरमन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शोक था. ग्राउंड में हरमनप्रीत अकेली लड़की होती थी, जो लड़कों के साथ खेलती थी. मैं खुद उसे ग्राउंड में ले जाता था. हरमनप्रीत के मुताबिक उनके इस मुकाम में सबसे बड़ा योगदान उसके कोच कुलदीप सिंह सोढ़ी का है. हरमनप्रीत ने पिछले वर्ल्ड कप (2009) में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. उस वक्त उनकी उम्र मात्र 20 साल थी.