क्रिकेट : पांच साल बाद भिड़ेंगे भारत-पाक, जानिए खबर
देहरादून | आईसीसी ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का एलान कर दिया है | इस एलान के बाद भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा | भारत पाकिस्तान से क्रिकेट में 5 साल बाद भिड़ेगा, जो एक रोचक मैच की ओर दर्शा रहा है यह| भारत और पाकिस्तान दोनों ही को इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है | ICC ने आज एक डिजिटल शो में टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान किया | वहीं तालिबान के कब्जे में आ चुका अफगानिस्तान 25 अक्टूबर को शारजाह में इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगा |